इंग्लैंड के प्रसिद्ध चित्रकार एंडी ब्राउन ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को कैनवस पर उतारा
ewn24news choice of himachal 06 Mar,2024 5:04 am
धर्मशाला। भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच से पहले एचपीसीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला को बेहद खूबसूरती से कैनवस पर उतारा इंग्लैंड के प्रसिद्ध चित्रकार एंडी ब्राउन ने।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग उनकी कला की काफी तारीफ कर रहे हैं।
चित्रकार एंडी ब्राउन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला और धौलाधार की हसीन वादियों को बड़ी ही खूबसूरत के साथ कैनवस पर उतारकर भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच को और भी यादगार बना दिया है।
बता दें कि चित्रकार एंडी ब्राउन ने 20 से अधिक देशों में बेसबॉल, क्रिकेट, एनएफएल, फुटबॉल, पोलो और अन्य खेलों को लाइव चित्रित किया है।
उनकी कलाकृतियां खिलाड़ियों, टीमों और प्रशंसकों द्वारा एकत्र की गई हैं। इसे ईएसपीएन, फॉक्स, बीबीसी, बकिंघम पैलेस और ट्रिवियल परस्यूट द्वारा दुनिया भर में मान्यता दी गई है।