तरनदीप सिंह/मंडी। आयुष्मान योजना में गड़बड़ी की आशंका के चलते ईडी ने हिमाचल में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने हिमाचल के कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी और कुल्लू में 19 ठिकानों पर रेड डाली है।
बताया जा रहा है कि निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड पर कई मेडिकल बिल बनाए गए हैं, जिससे सरकारी खजाने और लोगों को नुकसान हुआ है।
मंडी शहर के नीलकंठ अस्पताल में भी ईडी की रेड पड़ी है। टीम सुबह 11 बजे से दस्तावेज खंगाल रही है। यह अस्पताल डॉक्टर हेमंत का है। ईडी की रेड पड़ने से आज अस्पताल बंद रहा। यहां कोई मरीज जांच के लिए नहीं पहुंचा।
बता दें कि हिमाचल के पांच जिलों में ईडी की रेड पड़ने से चर्चाओं का माहौल है। प्रदेश सरकार ने निजी अस्पतालों में हिम केयर कार्ड की सुविधा को बंद कर दिया है।
अब फर्जी आयुष्मान कार्ड मामले को लेकर भी खूब चर्चाएं हो रही हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि ईडी की रेड के बाद क्या-क्या सामने आता है।