शिमला : सूखी ठंड ने बढ़ाई परेशानी, आग का सहारा, सेकते कट रहा दिन सारा
ewn24news choice of himachal 21 Jan,2024 7:14 pm
दुकानों में कम पहुंच रहे ग्राहक- सड़कों पर फिसलन
शिमला। पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी सुबह-शाम जोरदार ठंड पड़ रही है। तापमान में गिरावट से लोगों को ठिठुर देने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है। लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं।
पहाड़ों पर इस बार भी बीते वर्ष की तरह विंटर सीजन में बारिश-बर्फबारी नहीं हुई है, जिससे शुष्क ठंड पड़ रही है। वहीं, सड़क पर कोहरे के जमने से फिसलन की वजह से सुबह के समय लक्कड़ बाजार से संजौली की तरफ वाहन रेंगने को मजबूर हैं।
लोगों का कहना है कि हाड कंपा देने वाली ठंड में काम करना काफी मुश्किल है। बारिश और बर्फबारी न होने से भी शुष्क ठंड ज्यादा है। लक्कड़ बाजार की तरफ धूप कम आने से ठंड ज्यादा पड़ती है। दुकानों पर भी ठंड के कारण ग्राहक कम आ रहे हैं। बारिश होती तो ठंड में कुछ कमी आती। लोगों ने बताया कि आग सेंक कर ठंड से बचने का प्रयास किया जा रहा है।