ऋषि महाजन/नूरपुर। राजा साहिब दशहरा एवं रामलीला क्लब नूरपुर की वार्षिक बैठक रविवार को श्री बृजराज स्वामी मंदिर प्रांगण में हुई।
इस बैठक में तीन अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2024 तक 10 दिन मनाए जाने वाले दशहरा एवं रामलीला के मंचन पर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर क्लब के प्रधान गौरव महाजन ने सभी सदस्यों को जानकारी दी कि विजयदशमी वाले दिन भव्य और विशाल झांकियां कलाकारों द्वारा निकाली जाएंगी तथा रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों के साथ-साथ आकर्षक आतिशबाजी का भी नजारा देखने को मिलेगा।
क्लब के प्रधान ने बताया कि बाहर से आए हुए अतिथियों के लिए बैठने का विशेष प्रबंध किया गया है।
इस अवसर पर क्लब के डायरेक्टर पूर्ण चंद चौधरी, सीनियर डायरेक्टर गोपाल दास शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर देशराज चौधरी के साथ-साथ राजीव गुप्ता, राहुल धीमान, प्रवेश धीमान, सुनील पिंटू, सुदर्शन चौधरी, अनुराग धीमान, सुनील शर्मा पिंटू, राजीव धीमान, अमित पठानिया, पुष्प पंडित, अरविंद बिंदु,लवली शर्मा,राहुल गुप्ता, रिशु चौधरी, विशाल जोंडा, विकास शंमु, जानिक, मानिक, कमलकांत माना, गोल्डी धीमान , विशाल चौधरी, सुनील कुमार, हर्षित चौधरी, आतिश गुलरिया, दीपांशु, अनिल जोगा, रूपलाल, तुषार, अजय पठानिया, आयुष, दिनेश मेहरा, किंशुक, महेंद्र कुमार, अश्वनी कौंडल तथा सुरजीत कुमार, अजय कुमार, गोविंद इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे।