शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में लैंडस्लाइड के चलते एक निर्माणाधीन टनल का काम रुक गया है। कैथलीघाट-ढली शिमला फोरलेन पर संजौली के चलौंठी के पास निर्माणाधीन टनल के मुहाने पर लैंडस्लाइड हुआ है।
लैंडस्लाइड से काफी मलबा टनल के मुहाने पर गिर गया।
बता दें कि हाल ही में एनएचएआई (NHAI) ने पहाड़ी की स्टेबलाइजेशन का काम किया था। इसके बाद 400 मीटर लंबी टनल की खुदाई का काम शुरू हुआ था।
खुदाई का अभी पहला चरण ही था और टनल के ऊपर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिर गया। इसके चलते टनल के मुहाने पर मलबा गिर गया। लैंडस्लाइड के बाद पत्थरों के गिरने का सिलसिला भी जारी है।