कुल्लू में फिर तबाही : कोटा नाला में बादल फटा, एक की गई जान, तीन घायल
ewn24news choice of himachal 17 Jul,2023 10:09 am
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में कुदरत का कहर लगातार बरप रहा है। एक के बाद एक क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान हो रहा है। अब कुल्लू के काईस गांव में कोटा नाला में सोमवार तड़के करीब तीन बजे बादल फटा है। बादल फटने से बाढ़ आ गई जिसके कारण नाले के आस-पास मकान व दुकानों को भारी नुकसान हुआ है।
सड़क किनारे खड़ी बोलेरो कैंपर गाड़ी (एचपी 34ए 9595) में सोए हुए चार व्यक्ति भी पानी के तेज बहाव में बह गए जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय बादल शर्मा पुत्र गणेश शर्मा गांव चंसारी डाक घर बारी पधर तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
वहीं, 53 वर्षीय खेम चंद पुत्र नानक चंद निवासी गांव बडोगी डाक घर न्योली तहसील व जिला कुल्लू व 38 वर्षीय सुरेश शर्मा पुत्र लैस राम गाव चंसारी डाकघर बारी पधर तहसील व जिला कुल्लू घायल हुए हैं।
दोनों घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेजा गया है। गाड़ी चालक 31 वर्षीय कपिल पुत्र कमलेश शर्मा गाव चंसारी डाकघर बारी पधर तहसील व जिला कुल्लू को कोई चोट नहीं आई है।
नाले में आई बाढ़ में छह गाड़ियों व तीन दोपहिया वाहन बहने की सूचना है जिन्हें नुकसान हुआ है। उधर मामले को लेकर उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि लगभग तीन बजे काईस क्षेत्र के पास बादल फटने की सूचना मिली है। एक व्यक्ति के पानी में बह जाने से मौत हुई है जबकि दो व्यक्ति घायल हुए हैं।
बाशिंग के पास हाईवे फिर अवरुद्ध हो गया है। एनएचएआई को अवरुद्ध मार्ग को खोलने के लिए कहा गया है। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला को मौके पर भेजा गया है। नुकसान का आकलन किया जाना है इसके बाद प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।