चंबा : एक हफ्ते से बंद खड़ामुख-होली मार्ग को लेकर डीडीएमए ने दी ये अपेडट
ewn24news choice of himachal 23 Apr,2024 3:45 pm
सोमवार को भी दिन भर गिरता रहा पत्थर और मलबा
भरमौर। चंबा जिला में खड़ामुख-होली मार्ग करीब एक हफ्ते से बंद है और अभी इसके बहाल होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। सोमवार को यातायात बहाल होने की उम्मीद जगी थी जो कि भू-स्खलन के साथ टूट गई।
मंगलवार सुबह डीडीएमए चंबा की तरफ से दी गई अपडेट के अनुसार, चंबा-होली मार्ग खड़ामुख से दो किलोमीटर आगे धुन्धा नामक स्थान के पास लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण अवरुद्ध है।
प्रशासन की तरफ से अपील की गई है कि इस मार्ग पर आवाजाही करने पर परहेज करें।
बता दें कि सोमवार को दिन भर सड़क के इस हिस्से में लगातार पत्थर और मलबा गिरता रहा। इसके चलते लोक निर्माण विभाग सड़क बहाल करने के लिए अपनी मशीनरी भी नहीं लगा पाया।
लिहाजा, अब आगामी कुछ दिनों में मार्ग पर यातायात बहाल होने की कोई संभावना यहां पर नहीं दिख रही है। इसके चलते होली तहसील की 12 पंचायतों की हजारों की आबादी को किसी भी ओर से अब राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।
गौर हो कि गत मंगलवार रात 16 अप्रैल को होली मार्ग पर खड़ामुख के धुन्धा पुल के पास बड़ा भू-स्खलन हुआ था। इसके बाद से होली घाटी के लिए सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है।
हालांकि, भरमौर से ग्रीमा और फिर सियूंर पुल होकर हलके वाहनों की आवाजाही हो रही है, लेकिन लकड़ी के बने इस पुल पर यकायक बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही होने के चलते इसके क्षतिग्रस्त होने का भी खतरा है।
सोमवार के दिन कुछ समय के लिए ही पीडब्ल्यूडी यहां पर कार्य कर पाई है। इसके बाद से यहां पर लगातार भू-स्खलन हो रहा है। होली मार्ग के ठीक उपर कुठेड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट की सड़क भी है जो कि भू-स्खलन की जद में आकर तहस-नहस हो चुकी है।
स्थानीय लोगों की मानें तो प्रोजेक्ट रोड से चालीस से पचास मीटर ऊपर तक यहां पर दरारें आई हुई हैं। ऐसी स्थिति में यहां पर अभी भू-स्खलन होने का खतरा बरकरार है।