IGMC में 'जय हिंद' बोलने पर विवाद : सुरक्षा कर्मी भड़के तो सैलरी रोकी
ewn24news choice of himachal 08 Feb,2023 2:22 pm
एमएस डॉ. राहुल राव ने आरोपों का किया खंडन
शिमला। हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल IGMC में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों और प्रशासन के बीच 'जय हिंद' बोलने पर विवाद हो गया है। सुरक्षा कर्मियों का आरोप है कि अस्पताल के एमएस डॉ. राहुल राव ने उन्हें जय हिंद बोलने से रोका और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनकी सैलरी ही रोक दी गई।
IGMC के सिक्योरिटी में तैनात कर्मियों का आरोप है कि बीते दिनों उन्हें एमएस ने आदेश दिए कि किसी भी अस्पताल के अधिकारी को सिक्योरिटी गार्ड जय हिंद नहीं बोलेंगे। सिर्फ अपने काम से काम रखेंगे। इस पर अब सुरक्षा कर्मी भड़क गए हैं।
सुरक्षाकर्मी यूनियन के महामंत्री प्रवीण शर्मा ने कहा कि एमएस डॉ. राहुल राव ने सभी सुरक्षाकर्मियों को जय हिंद कहने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण हैं। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सैलरी रोक दी।
हालांकि मामले को लेकर IGMC के एमएस डॉ. राहुल राव का कहना है कि इस तरह के कोई आदेश अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जय हिंद बोलने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। बल्कि सुरक्षा कर्मियों को कहा गया है कि वह अस्पताल में व्यवस्था देखें। इसके अलावा बायोमीट्रिक से हाजरी लगाने का कहा है।