सुधीर शर्मा को कांग्रेस ने AICC सचिव के पद से हटाया, दिया ये रिएक्शन
ewn24news choice of himachal 06 Mar,2024 3:50 pm
राजिंदर राणा ने कार्यकारी अध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा
शिमला। हिमाचल कांग्रेस में घमासान अभी भी जारी है। सुक्खू सरकार का बागियों को मनाने का अब कोई इरादा नहीं है।
6 बागी नेताओं की सदस्यता रद्द करने के बाद अब कांग्रेस ने सुधीर शर्मा को AICC सचिव के पद से हटा दिया है। इसे लेकर आदेश जारी किए गए हैं। सुक्खू सरकार के इस एक्शन का सुधीर शर्मा ने रिएक्शन दिया है।
पूर्व विधायक सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर आदेशों के साथ कैप्शन में लिखा, "भार मुक्त तो ऐसे किया है जैसे सारा बोझ मेरे ही कंधों पर था।
चिंता मिटी, चाहत गई, मनवा बेपरवाह, जिसको कछु नहीं चाहिए, वो ही शहंशाह। 🙏🏼 "
सुधीर शर्मा पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय हैं और लगातार कांग्रेस सरकार पर हमला बोल रहे हैं।
इससे पहले, जब सियासी संकट खत्म होने के बाद सीएम सुक्खू ने कई घोषणाएं की तो सुधीर ने उनका हमला बोला था और कहा था कि जब चादर लगी फटने,तब ख़ैरात लगी बंटने।
सुधीर ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने सुक्खू सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई थी। उन्होंने लिखा, "भगवद गीता में एक श्लोक है जिसका भावार्थ है- 'अन्याय सहना उतना ही अपराध है, जितना अन्याय करना। अन्याय से लड़ना आपका कर्तव्य है। यही श्लोक आज हमारे संघर्ष का , हमारे फैसले का, हमारे द्वारा उठाए गए कदम का आधार बना है और इस श्लोक ने हमें शक्ति भी दी है।"
वहीं राजिंदर राणा ने हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है।