ज्वालाजी। रविन्द्र नाथ टैगोर पब्लिक हाई स्कूल (RNT) रैंखा में आज बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसमें बच्चों ने समूह गान, सामूहिक नृत्य, एकल गायन एवं एकल नृत्य तथा भाषण जैसी विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापक संजय कुमार तथा स्कूल के सभी अध्यापक वर्ग ने छात्रों को संबोधित किया एवं बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी बच्चों को मिठाई भी बांटी गई।