Breaking : हिमाचल में TGT आर्ट्स और मेडिकल TET में बदलाव, जानें नई डेट
ewn24news choice of himachal 13 May,2024 5:31 pm
पहले 30 जून को थी निर्धारित
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टीजीटी आर्ट्स और मेडिकल टेट (TET) में बदलाव किया है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली एचएएस परीक्षा तिथि के चलते ऐसा किया गया है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 विषयों के टेट (TET) की प्रक्रिया शुरू की है। आवेदन प्रक्रिया 8 मई, 2024 से शुरू हो गई है। अंतिम तिथि 28 मई 2024 है।
TET 22 जून, 2024 से शुरू होंगे। 29 मई से 31 मई तक लेट फीस 300 रुपए के साथ आवेदन किए जा सकेंगे। वहीं, आवेदन में शुद्धि के लिए 1 जून से 3 जून तक का समय मिलेगा।
कैटेगरी और सब कैटेगरी में ऑनलाइन शुद्धि करने की अनुमति नहीं है। अगर सिकी ने इसमें शुद्धि करवानी हो तो निर्धारित तिथियों के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जेबीटी और शास्त्री टेट (TET) 22 जून, 2024 को होगा। जेबीटी टेट (TET) सुबह 10 से साढ़े 12 और शास्त्री टेट दोपहर दो से साढ़े चार बजे तक आयोजित होगा।
टीजीटी नॉन मेडिकल , भाषा अध्यापक की परीक्षा 23 जून को होगी। नॉन मेडिकल की सुबह और भाषा अध्यापक की शाम को होगी। पंजाबी टेट 2 जुलाई को सुबह और उर्दू टेट भी 2 जुलाई को शाम के सत्र में होगा।
फीस की बात करें तो जनरल और सब कैटेगरी के लिए 800 और एससी/एसटी/ओबीसी/पीएचएच के लिए 500 रुपए शुल्क लगेगा।किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।