चंडीगढ़-शिमला एनएच आज रात भी रहेगा बंद, वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान करें फॉलो
ewn24news choice of himachal 14 Jul,2023 9:23 pm
सोलन। हिमाचल में हुई भारी बारिश के कारण चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर कई जगह भूस्खलन हुआ है। एनएच परवाणू के पास चक्की मोड़, कुमारहट्टी के पास पट्टा मोड़ आदि में क्षतिग्रस्त है। शिमला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज रात भी मरम्मत का काम किया जाएगा, जिसके चलते आज रात भी कई जगह पर हाईवे बंद रहेगा।
नेशनल हाईवे से जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम से बचने और अनावश्यक स्टॉपेज प्वाइंट्स पर इंतजार करने से बचने के लिए जिला सोलन द्वारा वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान बनाया गया है, जो चार्ट में दिया गया है। इसका पालन करके आप सुगमता से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। जो लोग इस प्लान के बजाय हाईवे से जाने के इच्छुक होंगे। उन्हें हाईवे पर चल रहे काम के बंद होने के बाद ही निकाला जाएगा।
शिमला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह 4 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद जाएगा। आप सभी से अनुरोध है कि अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें जैसा कि नीचे दिए गए मानचित्र में दिखाया गया है ...