हरिपुर। पुलिया से गिरकर घायल भटेहड़ के बुजुर्ग का निधन हो गया है। बुजुर्ग व्यक्ति मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
बता दें कि पुलिस थाना हरिपुर के तहत भटेहड़ गांव के बुजुर्ग केवल कृष्ण (70) पुत्र बरडू राम 3 दिसंबर को किसी काम से लंज बाजार गए थे।
घर लौटते वक्त रजियाणा वासी जगह पर पुलिया से नीचे गिर गए और घायल हो गए। रास्ते से गुजरते राहगीर ने उन्हें पुलिया से नीचे गिरे देखा तो उन्हें उठाकर सड़क तक ले आए।
व्यक्ति ने अपने उप प्रधान रह चुके भाई को मामले की सूचना दी। भाई ने बुजुर्ग के बेटे को मामले की जानकारी दी।
बुजुर्ग व्यक्ति के मुंह और नाक से खून बह रहा था और सिर पर भी चोट लगी थी। वह सही ढंग से बात भी नहीं कर पा रहे थे। बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने बेटे को इशारों में बताया कि वह पेशाब करते पुलिया के नीचे गिर गया था।
बेटा उन्हें घर ले आया, लेकिन सिर से खून बंद नहीं हुआ। इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया। वह मेडिकल कॉलेज टांडा में उपचाराधीन थे।
5 दिसंबर सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस थाना हरिपुर के एएसआई चमन लाल ने मेडिकल कॉलेज टांडा पहुंचकर तमाम औपचारिकताएं पूरी कीं। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बुजुर्ग व्यक्ति के निधन की पुष्टि की है।