हाब्बन के समाजसेवी रणजीत हाबी का निधन, इलाके में शोक की लहर
ewn24news choice of himachal 07 Jan,2024 8:13 pm
पच्छाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष भगनाल सहित अन्य ने जताया शोक
राजगढ़। पच्छाद कांग्रेस के पूर्व मंडल अध्यक्ष और हाब्बन पंचायत के पूर्व प्रधान, व्यवसायी व समाजसेवी रणजीत हाबी का शनिवार सुबह निधन हो गया। रणजीत हाबी 70 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। वह मूलत: हाब्बन पंचायत के रीटब गांव से संबंध रखते थे।
शनिवार दोपहर बाद चंबाघाट स्थित मोक्ष धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। पच्छाद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष भगनाल ने उनके अकस्मात निधन को पूरे सिरमौर क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति माना है।
उन्होंने कहा कि वह व्यवसायी होने के साथ-साथ एक बहुत बड़े समाजसेवी भी थे और समय-समय पर गरीबों की सहायता करते थे और उनकी इस कमी को कोई भी पूरा नहीं कर सकता।
पछाद युवा कांग्रेस के पदाधिकारी प्रेम सागर, विकास ठाकुर अरुण ठाकुर, सतीश, चंद्र मोहन, मनीष ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, राहुल, अनिल दिनेश, अतर सिंह, धर्मेंद्र, दिनेश ठाकुर, पवन, मनोज, विकास शर्मा, प्रदीप ठाकुर, ओम प्रकाश, भीम सिंह, दिनेश, अभिषेक, लक्ष्मी सिंह, विक्रम ठाकुर, कमल रपटा, मनोहर, विनोद, कृष्ण दत्त , वीरेंद्र नेगी ,नितेश ठाकुर, कुशल सरैक अमन ठाकुर, राहुल कंवर, अभिमन्यु, गौरव सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
ज्वालाजी से सुभाष भगनाल व दिव्या भगनाल ने भी रणजीत हाबी के निधन पर दुख व्यक्त किया।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news