IGMC में बिना चीर फाड़ के निकाला ब्रेन ट्यूमर, एंडोस्कोपी से किया ऑपरेशन
ewn24news choice of himachal 29 Jan,2023 2:17 pm
डॉक्टरों का दावा - पहली बार ऐसा किया
शिमला। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) के न्यूरो सर्जन विभाग के चिकित्सकों ने पहली बार बिना चीर फाड़ के ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया है। आधुनिक एंडोस्कोपी का प्रयोग करते हुए चिकित्सकों ने मरीज के नाक के रास्ते ब्रेन से ट्यूमर को बाहर निकाला है।
जबकि पहले ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन करने के लिए न्यूरो विभाग के चिकित्सकों को बड़ा ऑपरेशन करना पड़ता था, वहीं पूरा सिर खोलकर दिमाग को अलग करना पड़ता था, लेकिन अब चिकित्सकों ने बिना चीर फाड़ किए और रक्त निकाले ब्रेन ट्यूमर निकालने में सफलता हासिल की है।
IGMC में यह सफल ऑपरेशन न्यूरो सर्जन विभाग के चिकित्सक (असिस्टेंट प्रोफेसर) डा. विप्लव व डॉ. दिग्विजय सिंह ठाकुर ने किया है। अस्पताल में सफल ऑपरेशन के बाद न्यूरो सर्जन डॉ. विप्लव ने बताया कि अस्पताल में पहली बार बिना चीर फाड़ के बे्रन से एंडोस्कोपी तकनीक के माध्यम से नाक के जरिए मरीज के सिर से ब्रेन ट्यूमर को बाहर निकाला है। इस ऑपरेशन में न तो किसी प्रकार का खून बहा है और न ही कोई टांके सिर में लगे हैं।
ऐसे में अब ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन बिना चीर फाड़ के संभव है। उन्होंने बताया कि बिना चीर फाड़ का ऑपरेशन जिला मंडी से आए एक 64 वर्षीय मरीज का किया गया है। यह मरीज जनवरी माह के शुरुआत में उनके पास आया था जिसमें मरीज के सिर में दर्द और कुछ और समस्याएं थी। इसके बाद व्यक्ति का सिटी स्कैन करवाया गया और जिसमें पाया गया कि मरीज को ब्रेन ट्यूमर है।
उन्होंने बताया कि इस सफल ऑपरेशन में ईएनटी विभाग ने भी अहम भूमिका निभाई जिसमें विभाग ने एंडोस्कोपी के माध्यम से ट्यूमर तक पहुंचाया और नाक के जरिए ट्यूमर निकाला जा सका। उन्होंने बताया कि मरीज का ऑपरेशन 19 जनवरी को किया गया और उसे शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि पहले ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन के बाद कई महीनों तक अस्पताल में रहना पड़ता था।