Good News : हिमाचल में अगले 10 दिन में खुल सकती हैं दोनों सीमेंट फैक्ट्री
ewn24news choice of himachal 23 Dec,2022 7:15 pm
शिमला में बैठक में कंपनियां हुई राजी
शिमला। हिमाचल में सीमेंट फैक्ट्री बंद करने का मुद्दा भी गरमाया हुआ है। हजारों लोगों की रोजी रोटी पर तलवार लटक गई है। बिलासपुर और सोलन में सीमेंट फैक्ट्री बंद करने के विवाद को लेकर आज शिमला में कंपनी के प्रतिनिधियों और ट्रक ऑपरेटरों के बीच प्रधान सचिव ट्रांसपोर्ट की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
इसमें सैद्धांतिक तौर पर दोनों कंपनियां सीमेंट फैक्ट्री को खोलने को लेकर राजी हो गई हैं और अगले 10 दिन के भीतर फैक्ट्रीज खुलने की संभावना बताई जताई रही है।
प्रधान सचिव ट्रांसपोर्ट आरडी नजीम ने बताया कि माल भाड़े को लेकर कंपनी और ट्रक ऑपरेटरों के बीच विवाद चल रहा है। वर्तमान में हाईकोर्ट की गाइडलाइन के बाद जो माल भाड़ा तय किया गया है, उसमें कंपनियों का कहना है कि वह बहुत ज्यादा है, उसे फिर तय किया जाना चाहिए।
सरकार ने इसको लेकर फार्मूला निकालने को लेकर सहमति जताई है। सोलन की सीमेंट कंपनी ने फैक्ट्री खोलने को लेकर सहमति जताई है, जबकि बरमाणा सीमेंट फैक्ट्री ने 10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।