बनाली धार में लगा भझोल मेला : कबड्डी प्रतियोगिता में दमखम दिखा रहीं 30 टीमें
ewn24news choice of himachal 06 Sep,2023 8:44 pm
बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विनय भगनाल, ऐच्छिक निधि से दिए 11000 रुपए
राजगढ़। सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल के बनाली धार में भझोल मेले का आयोजन किया जा रहा है। ये मेला बिजट महाराज को समर्पित है और हर साल धूमधाम से मनाया जाता है।
देवठी मझगांव वार्ड से जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल ने बनाली धार भझोल मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस उपलक्ष पर मेला कमेटी बनाली धार ने उनका धूमधाम से स्वागत किया।
मेले में कमेटी ने कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की लगभग 30 टीमें भाग ले रही हैं।
इस उपलक्ष पर विनय भगनाल ने जनता और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस तरह से समाज में नशा फैल रहा है ऐसी प्रतियोगिताएं यदि समय-समय पर होती रहें तो युवा नशे की ओर अग्रसर ना होकर इन खेलों में अपना भरपूर योगदान देंगे।
इस उपलक्ष में उन्होंने मेला कमेटी को जिला परिषद निधि से एक लाख रुपए और अपनी ऐच्छिक निधि से 11000 रुपए दिए। इस उपलक्ष पर उनके साथ चुड़ैश्वर कला मंच के मुखिया जोगिंदर हाबी, पछाद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष भगनाल, सुनील भगनाल , जयप्रकाश भगनाल, भरत भूषण ,नीरज वर्मा ,कविराज , निकेश , शीतल, आशु , राहुल ,आर्यन , सार्थक, अरुण, गौरव, सौरव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।