मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव तिथियों का ऐलान
ewn24news choice of himachal 09 Oct,2023 12:58 pm
7 से 30 नवंबर तक पूरी होगी मतदान प्रक्रिया
नई दिल्ली। भारत चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया है। मिजोरम में 7 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में सबसे आखिर में 30 नवंबर को मतदान होगा। 3 दिसंबर को सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में दो चरण में मतदान होगा। बाकी राज्यों में एक चरण में मतदान होना है। मध्य प्रदेश में 230, राजस्थान में 200, तेलगांन में 119, छत्तीसगढ़ में 90 और मिजोरम में 40 सीटें हैं।
2018 विधानसभा चुनाव की बात करें तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 68, भाजपा ने 15, जेसीसी (जे) ने पांच और बसपा दो सीटें हासिल की थीं। मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला काफी करीबी का रहा था। वहीं, कोई भी पार्टी बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई थी। हालांकि, कांग्रेस बहुमत के 116 सीटों के आंकड़े से बहुत करीब थी।
कांग्रेस 114 सीटें लेकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। भाजपा को 109, बसपा को दो, समाजवादी पार्टी को एक और चार पर आजाद प्रत्याशी जीते थे। ऐसे में दूसरे दल और निर्दलीय विधायकों ने सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। प्रदेश में पहले 15 महीने कांग्रेस की सरकार चली थी, इसके बाद कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद सूबे में बीजेपी की सरकार बनी थी। कांग्रेस के कुछ विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था।
राजस्थान की बात करें तो कांग्रेस ने 100, भाजपा ने 73, बसपा ने 6, क्षत्रिय लोकतांत्रिक पार्टी ने 3, बीजीपी और सीपीआईएम ने दो-दो, क्षत्रिय लोक दल एक सीट जीती थी। साथ ही 13 सीट पर आजाद जीते थे। तेलगांना में तेलगांना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने 88, कांग्रेस ने 19, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने 7, तेलगांना तेलुगु देशम पार्टी ने 2, भाजपा, आजाद, एआईएफबी 1 -1 सीट पर जीत दर्ज की थी। मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट ने 27, कांग्रेस ने चार और भाजपा ने एक सीट जीती थी। 8 सीट पर आजाद प्रत्याशी जीते थे।