हिमाचल : एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप शुरू, मुख्यमंत्री ने रिज से दिखाई हरी झंडी
ewn24news choice of himachal 04 Mar,2024 4:59 pm
बसंतपुर के निकट सतलुज नदी में हो रही चैंपियनशिप
शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला के ऐतिहासिक रिज से एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। ये चैंपियनशिप 4 से 9 मार्च, 2024 तक बसंतपुर के निकट सतलुज नदी में आयोजित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीमों को हरी झंडी दिखाई।
इस प्रतियोगिता में नेपाल, भूटान, श्रीलंका, ईरान, इराक, तजाकिस्तान, कजाकिस्तान तथा इंडोनेशिया सहित 20 टीमें भाग ले रही हैं। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 14 महीने से लगातार काम कर रही है। सरकार ने प्रायोरिटी को दो भागों में बांटा है।
इसमें पहला सेक्टर टूरिज्म है। सरकार टूरिज्म में वाटर और एडवेंचर से जुड़ी एक्टिविटी को प्रमोट कर रही है। वर्ल्ड राफ्टिंग प्रतियोगिता में विदेशों के प्रतिभागी भी हिस्सा ले रहे हैं। पहली राफ्टिंग प्रतियोगिता हमीरपुर में हुई जबकि दूसरी वर्ल्ड राफ्टिंग प्रतियोगिता सुन्नी में हो रही है। सीएम ने कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
वहीं, शानन प्रोजेक्ट्स की लीज बढ़ाने को लेकर पंजाब सरकार के सुप्रीम कोर्ट जाने को लेकर सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार पंजाब सरकार से संवाद स्थापित करेगी और अपने वकील के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में जवाब देगी।