शिमला। जिला शिमला के ढली पुलिस स्टेशन में चिट्टा तस्करी मामले का एक आरोपी हवालात से फरार हो गया है। आरोपी हवालात की ग्रिल काटकर भाग गया और पुलिस कर्मी को इस बात की भनक तक नहीं लगी।
आरोपी के फरार हो जाने के बाद ढली पुलिस स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस नाकाबंदी करके फरार आरोपी को तलाशने में जुटी है।
फरार हुए आरोपी की पहचान आकाश माथुर (23) के रूप में हुई है। वह दिल्ली का मूल निवासी है। बीते 9 जुलाई को ढली के भट्टाकुफर में पुलिस ने उसे 14.61 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया था।
मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया था। आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहा था और उसे ढली थाने में हिरासत में रखा गया था। आरोपी थाने में लगी खिड़की की ग्रिल तोड़कर रविवार रात करीब 12 बजे फरार हो गया।
आरोपी को पकड़ने के लिए शिमला पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। जगह-जगह पर नाकेबंदी की गई है। इसके अलावा शहर एवं अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से भी आरोपी को ढूंढा जा रहा है ताकि आरोपी को फिर से हिरासत में लिया जा सके।
पुलिस थाने के आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। आरोपी के शिमला से बाहर भागने की आशंका से शहर के नए और पुराने बस अड्डों में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है, लेकिन आरोपी का अब तक सुराग नहीं लग पाया है।
मामले में घटना के समय ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है। आरोपी ने हवालात की ग्रिल तोड़ दी और पुलिस कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।