कुल्लू : कार और बाइक चोरी मामले के आरोपी धरे, चंबा और यूपी निवासी
ewn24news choice of himachal 05 Jul,2023 6:54 pm
पुलिस स्टेशन भुंतर के तहत के मामले
कुल्लू। हिमाचल की कुल्लू पुलिस ने कार और बाइक चोरी मामलों को सुलझा लिया है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 02 जुलाई 2023 को अनील अत्री पुत्र कृष्ण चंद अत्री गांव डोल पोस्ट ऑफिस गोपालपुर जिला मंडी ने पुलिस थाना भुंतर में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया था कि 01 जुलाई 2023 को रात अपनी कार अपने क्वार्टर के बाहर खड़ी की थी। अगले दिन सुबह यह उठा तो कार वहां पर नहीं थी। शिकायत मिलने पर पुलिस थाना भुंतर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त गाड़ी को बरामद किया गया। मामले में एक व्यक्ति कर्मु पुत्र मोहनी गांव मंगरोल डाकघर कांडी जिला चंबा को हिरासत में लिया गया है।
एक अन्य मामले में 3 जुलाई 2023 को पुलिस थाना भुंतर में हरीश ठाकुर ज्ञान चंद निवासी गांव भाटग्रा डाकघर पिपलागे तहसील भुंतर जिला कुल्लू हिप्र ने शिकायत दर्ज करवाई कि इसने अपनी बाइक पिछली रात भुंतर नया पुल के पास खड़ी की थी। सुबह जाकर देखा तो बाइक वहां पर नहीं थी। बाइक चोरी हो चुकी थी। जिस पर थाना भुंतर में प्राथमिकी दर्ज की गई तथा भुंतर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटों के अंदर बाहरी राज्य के एक व्यक्ति फरमान पुत्र असलम गांव व डाकघर चिरकाना पुलिस थाना चिरकाना सहारनपुर उत्तर प्रदेश को हिरासत में लिया गया। चोरी बाइक भी बरामद कर ली गई है।