पांगी : मिंधल छड़ी यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर के श्रद्धालु को पड़ा दिल का दौरा
ewn24news choice of himachal 13 Jun,2023 8:34 pm
पांगी। चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ऐतिहासिक मिंधल छड़ी यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर के एक श्रद्धालु की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम मंदिर में दर्शन करने के बाद श्रद्धालु के सीने में अचानक दर्द उठा। श्रद्धालु के परिजन उसे प्राथमिक उपचार के लिए यात्रा के दौरान तैनात की गई मेडिकल टीम के पास ले कर पहुंचे।
मेडिकल टीम ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाने की राय दी। एंबुलेंस न मिलने के कारण श्रद्धालु को निजी गाड़ी में नागरिक अस्पताल किलाड़ ले जाया गया, जहां पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 52 वर्षीय डिंपल निचाल पुत्र मुन्नी लाल हाउस नंबर 96 पटोली मगडोरियल जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार किया है। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी पांगी अशोक राणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर श्रद्धालु के शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।