ऋषि महाजन/नूरपुर। नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस थाना नूरपुर को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस टीम ने नशा तस्करों के एक गिरोह को पकड़ा है। दो आरोपी पहले पकड़े जा चुके थे और एक को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, 19 अक्टूबर, 2024 को पुलिस थाना नूरपुर के अधीन मुकाम 24 मील के नजदीक जौटा में गुप्त सूचना के आधार पर गाड़ी नंबर Temp TO424CH6911A (Swift डिजायर कार) में सवार दो लोगों भूपिन्द्र ठाकुर पुत्र छप्पे राम निवासी भुमतीर, तहसील व जिला कुल्लू व जितेन्द्र ठाकुर पुत्र हरि चंद निवासी भुमतीर, तहसील व जिला कुल्लू के कब्जे से 03 किलो 575 ग्राम चरस बरामद की गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना नूरपुर में मामला पंजीकृत किया गया था।
जिला पुलिस नुरपूर द्वारा उपरोक्त अभियोग में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से की गई पूछताछ तथा आगामी जांच में पाया गया कि इस अभियोग में एक अन्य आरोपी देस राज पुत्र मंगल चंद निवासी संगलवाह डा. बाथरी उप-तहसील कटौला जिला मंडी भी शामिल है।
देशराज की तलाश जिला पुलिस नूरपुर द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगातार की जा रही थी जिसे सोमवार को मुकाम संगलवाह से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
उपरोक्त गिरफ्तार आरोपी के बैंक खातों के संबंध में भी जांच अमल लाई गई तथा प्रारंभिक जांच में आरोपी को दो खाते जिनमें कुल 11,86,779 रुपए की राशि को फ्रीज करवा दिया गया है। उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।