शिमला। जिला शिमला के संजौली मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को तोड़ने का काम शुरू हो गया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि देश में हिमाचल पहला ऐसा उदाहरण है जहां अवैध मस्जिद की मंजिलों को गिराने के लिए खुद मुस्लिम समुदाय आगे आया है।
संजौली मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को आज से गिराए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें ये जानकारी मीडिया से ही मिल रही है।
उन्होंने कहा मस्जिद कमेटी और मुस्लिम पक्ष इस मामले में पहले ही इन अवैध मंजिलों को गिराने की हामी भर चुका था।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल को बरकरार रखने के लिए ये देश भर में मुस्लिम समुदाय की अपनी पहल है।