शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल के कर्मचारी और पेंशनरों के बाद आशा, आंगनबाड़ी, मल्टी टास्क वर्कर और आउटसोर्स कर्मचारियों को भी 28 अक्टूबर को ही उनका मानदेय देने का ऐलान किया है।
दिवाली के चलते मुख्यमंत्री ने ये तोहफा दिया है। यानी हिमाचल में अब सभी वर्ग के कर्मचारियों को दिवाली से पहले 28 अक्टूबर को ही उनकी सैलरी और मानदेय दे दिया जाएगा।
हरियाणा चुनाव के नतीजे और दिल्ली से लौटने के बाद सुखविंदर सरकार तेजी से बड़े फैसले ले रही है। बीते एक हफ्ते में ही हिमाचल में कर्मचारी और पेंशनर्स को खुश करने के साथ राज्य चयन आयोग के फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं को भी सीएम ने राहत देने का ऐलान किया है।
ये ही नहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप कुमार को आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सीएम ने आज कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं को भी ओहदे देने की शुरुआत कर दी है।
शिमला में पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने भी खुलासा किया कि हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष कुलदीप कुमार को बना दिया गया है। आर्थिक संकट और कर्मचारी पेंशनरों के डीए और एरियर कोलकर लंबे समय तक घिरी रही सुक्खू सरकार ने अपना खजाना खोल कर दिवाली में सबको तोहफे दिए हैं।
वहीं, सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रहते जयराम ठाकुर ने प्रदेश पर 85 हजार करोड़ का कर्ज छोड़ा और सत्ता से बाहर जाने के बाद फिजूल की बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।