धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों के टेट का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 15 नवंबर से शुरू होगी।
आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर 2024 को शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर, 2024 रहेगी। 600 रुपए लेट फीस के साथ 21 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में शुद्धि के लिए 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर का समय निर्धारित किया है।
जेबीटी और शास्त्री टेट 15 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। जेबीटी टेट सुबह 10 से साढ़े 12 बजे और शास्त्री टेट शाम के सत्र 2 से साढ़े 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। टीजीटी आर्ट्स टेट सुबह और मेडिकल टेट शाम के सत्र में 17 नवंबर को होगा।
टीजीटी नॉन मेडिकल और एलटी टेट 24 नवंबर को लिया जाएगा। नॉन मेडिकल टेट सुबह और एलटी का शाम के सत्र में होगा। पंजाबी और उर्दू टेट 26 नवंबर को सुबह और शाम के सत्र में होगा।
जनरल और उनकी सब कैटेगरी के लिए 1200 रुपए, ओबीसी/एसटी/एससी/पीएचएच के लिए 700 रुपए फीस लगेगी। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन में पेमेंट गेटवे लिंक पर क्लिक करने के बाद डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क जमा करवाना होगा। इसके अतिरिक्त शुल्क किसी अन्य माध्यम से स्वीकृत नहीं होगा। यह जानकारी हिीमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने दी है।