फतेहपुर। कांगड़ा जिला के बाल विकास परियोजना अधिकारी नूरपुर कार्यालय के अंतर्गत उपमंडल फतेहपुर में आंगनबाड़ी सहायिका के 8 रिक्त पद भरे जाएंगे।
नूरपुर के कार्यकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीत कुमार ने जानकारी दी कि छतर पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र लोहोली, गोलवां पंचायत के पंजरोड, खेहर पंचायत के कुठन्दल 1 व कुठन्दल 2, हंटपग पंचायत के केन्द्र सकरी, तलाडा पंचायत के तलाडा 1, मिन्ता पंचायत के भटोली झिकली व रैहन पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र कदांना के रिक्त पद भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 9 अक्टूबर को एसडीएम फतेहपुर के कार्यालय में आयोजित होंगे। पात्र उम्मीदवार सादे कागज पर अपने संपूर्ण दस्तावेजों सहित 7 अक्टूबर तक बाल विकास परियोजना अधिकारी नूरपुर के कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं।
आवेदन के लिए 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग की महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगी। उम्मीदवार उसी आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र की स्थाई निवासी हो। आंगनबाड़ी सहायिका के पद के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है व प्रार्थी की सभी साधनों से आय 50 हजार से अधिक न हो। अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी नूरपुर कार्यालय के दूरभाष नंबर 01893-221173 पर संपर्क किया जा सकता है।