शिमला। हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय जिलों में तीन दिन से बर्फबारी व मैदानी इलाकों में 
बारिश का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में कुल्लू, लाहौल स्पीति, चंबा के ऊंचाई वाले स्थानों पर 
बर्फबारी दर्ज की गई है। पहाड़ों की रानी शिमला और कांगड़ा में सोमवार रात को हुई बारिश के बाद तेज हवाएं चलीं।
 
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी से 387 सड़कें और 4 
नेशनल हाईवे (NH) बंद हैं। लाहौल स्पीति में सबसे अधिक 288 सड़कों और दो एनएच बंद ठप हैं। 
चंबा जिला में 77, कुल्लू में 12 सड़कें और दो नेशनल हाईवे बंद हैं। इसके अलावा बर्फबारी से 895 विद्युत ट्रांसफार्मर और 17 जल परियोजनाएं भी प्रभावित हुई हैं।
 
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान लाहौल स्पीति, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और 
मंडी के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हुई है। इसमें कुल्लू में सर्वाधिक 30 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है, जबकि कुकुमसेरी में 15 सेंटीमीटर और केलांग में 18 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।
 
उन्होंने कहा कि आज यानी बुधवार को भी कुछ एक स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना है। वहीं, 22 फरवरी यानी कल से मौसम साफ रहने की संभावना है। 25 फरवरी तक मौसम साफ बना रहा सकता है,  26 फरवरी से फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।