लोकसभा सचिवालय में निकली भर्ती, भरे जाएंगे 13 पद-जल्द करें आवेदन
ewn24news choice of himachal 05 Mar,2023 2:20 pm
पार्लिमेंट्री इंटरप्टर के पद भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली।लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) में पार्लिमेंट्री इंटरप्टर (Parliamentary Interpreter) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 13 पद भरे जाने हैं। इनमें 8 अंग्रेजी/हिंदी और पांच रिजनल भाषा डोगरी, कश्मीरी, कोकणीं, संथाली भाषा और सिंधी के भरे जाने हैं। इन पदों में 6 अनारक्षित हैं। ओबीसी (OBC) के लिए 4, एससी (SC) के लिए दो और ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए एक पद आरक्षित है।
लोकसभा सचिवालय में भरे जाने वाले इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 3 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन https://loksabha.nic.in/ पर किए जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे लास्ट डेट से पहले ऑनलाइन आवेदन कर दें, ताकि किसी प्रकार की समस्या से दो चार न होना पड़े। यह पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे।
इन पदों को भरने के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो डिग्री स्तर पर अनिवार्य/वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी के साथ अंग्रेजी में मास्टर डिग्री या अंग्रेजी के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री या किसी अन्य विषय में मास्टर डिग्री के साथ अंग्रेजी और हिंदी अनिवार्य/वैकल्पिक विषय के रूप में जरूरी है।
क्षेत्रीय भाषा के दुभाषियों के लिए योग्यता की बात करें तो भारत के संविधान में एक अनिवार्य/वैकल्पिक विषय के रूप में मान्यता प्राप्त संबंधित क्षेत्रीय भाषा (ओं) के साथ अंग्रेजी या किसी अन्य विषय में मास्टर डिग्री (डिग्री स्तर पर अनिवार्य/वैकल्पिक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ) जरूरी है।
दोनों ही पदों के लिए अनुवाद या व्याख्या कार्य में अनुभव और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) / नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एनआईईएलआईटी) द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स में सर्टिफिकेट या एनआईईएलआईटी द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम और पाठ्यक्रम की अवधि के संदर्भ में 'ओ' स्तर के समकक्ष पाठ्यक्रम भी जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।