सलूणी क्षेत्र को छोड़कर चंबा के समस्त क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही सामान्य, कोई पाबंदी नहीं
ewn24 news choice of himachal 20 Jun,2023 1:10 am
किसी प्रकार की विशेष अनुमति की नहीं आवश्यकता
चंबा। जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया कि उपमंडल सलूणी को छोड़कर जिला के समस्त क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी है।
जिला के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्रों बनीखेत, डलहौजी, खजियार, चंबा, भरमौर, जोत में पर्यटकों की सामान्य रूप से आवाजाही हो रही है। पर्यटकों को किसी भी प्रकार की विशेष अनुमति की आवश्यकता नहीं है। वर्तमान पर्यटन सीजन के मद्देनजर सैलानी बिना किसी रोकटोक के चंबा के विभिन्न पर्यटक स्थलों में आ सकते हैं। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि सिर्फ सलूणी उपमंडल में प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाई गई है। स्थिति सामान्य है व पर्यटन गतिविधियों पर कोई पाबंदी नहीं है।