बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हुई है। हमीरपुर-बिलासपुर की सीमा पर कई इलाकों में कुदरत का कहर बरपा है। दधोल में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
दधोल से लदरौर जाने वाली सड़क पर भटेड़ पुल पर पानी के तेज बहाव के कारण सड़क जगह-जगह से टूट गई हैं और एक गाड़ी भी बह गई है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पानी ने यहां कितनी तबाही मचाई है।
हालांकि, किसी तरह के जानी नुकसान की अभी तक सूचना नहीं है। सड़क टूटने के कारण रोड पर काफी देर तक लंबा जाम लगा रहा जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुस्साए लोगों ने मौके पर रोष प्रदर्शन भी किया। लोगों का कहना है कि पुल पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए लेकिन ड्रेनेज का कोई उचित प्रबंध नहीं किया गया। ठेकेदार की गलती का खामियाजा आम जनता भुगत रही है और आने वाले समय में यहां बड़ा हादसा भी हो सकता है।