हिमाचल के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य संस्थानों में रखे जाएंगे योग अनुदेशक, 1500 होंगे भर्ती
ewn24news choice of himachal 20 Nov,2023 10:29 pm
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने ऊना में दी जानकारी
ऊना। हिमाचल के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने 10 माह के कार्यकाल के दौरान सरकारी क्षेत्र में लगभग 10 हजार पद स्वीकृत किए हैं। वन विभाग में करीब 2100 पदों पर भर्ती होगी। आयुष विभाग में 1500 योग अनुदेशक प्रत्येक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य संस्थानों में रखे जाएंगे। यह बात उन्होंने ऊना में बल्क ड्रग पार्क के कॉरपोरेट ऑफिस के शुभारंभ अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले ड्रग पार्क से न केवल हरोली विधानसभा क्षेत्र बल्कि समूचे जिला ऊना की आर्थिकी में अभूतपूर्व सुधार होगा तथा हजारों लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि बल्क ड्रग पार्क में सड़क निर्माण कार्यों के लिए लोक निर्माण विभाग को तथा विद्युत संबंधी परियोजनाओं के लिए 34 करोड रुपए उद्योग विभाग द्वारा जारी किए गए हैं।
उद्योग मंत्री ने बताया कि क्षेत्र के गांव पंजुआना में 175 एकड़ भूमि पर एक बड़ी टाउनशिप विकसित की जा रही है जिसमें बल्क ड्रग पार्क में स्थापित होने वाले उद्योगों के लगभग 10 हजार अधिकारियों व कर्मचारी को को उच्च स्तरीय आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार चुनाव से पूर्व दी गई गारंटियों को पूरा करने के लिए कृत संकल्प है, जिसकी शुरुआत सरकार ने अपने कार्यकाल के आरंभ में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के साथ कर दी है।
बता दें कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान की उपस्थिति में एक करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से बनाए गए बल्क ड्रग पार्क के कॉरपोरेट ऑफिस का शुभारंभ किया। इसके उपरांत उन्होंने दुलैहड़ में 31.05 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले बल्क ड्रग के लिए 15 एमएलडी की पेयजल योजना, 10.06 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाली प्रशासनिक खंड बल्क ड्रग पार्क के लिए उठाऊ पेयजल योजना तथा 11.75 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाली बल्क ड्रग पार्क की पेयजल के भूजल स्त्रोतों के पुनर्भरण हेतू परियोजना का शिलान्यास भी किया।
बल्क ड्रग पार्क इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कार्पाेरेट कार्यालय के उद्घाटन के उपरांत हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव बाथू में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि करीब दो दशक पूर्व विकास की दृष्टि से पिछड़ा कहे जाने वाला हरोली विधानसभा क्षेत्र वर्तमान में विकास के मामले में न केवल हिमाचल प्रदेश में बल्कि देश के अग्रणी विधानसभा क्षेत्रों में शुमार होने जा रहा है, जिसका श्रेय विस क्षेत्र की जनता को जाता है, जिनके निरंतर समर्थन व आशीर्वाद से उन्हें लगातार 5वीं बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।'
डिप्टी सीएम ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के लिए लगभग 32 करोड रुपए की पेयजल योजना, बल्क ड्रग पार्क के प्रशासनिक खंड के लिए लगभग 10 करोड रुपए की पेयजल योजना तथा बल्क ड्रग पार्क की पेयजल योजनाओं के भूजल स्रोतों के पुनर्भरण हेतु लगभग 12 करोड़ रुपए की इन सभी परियोजनाओं के निर्माण कार्य को अगले 6 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।