चिंतनीय: हिमाचल में छात्रों की सीखने, पढ़ने और लिखने की क्षमता में आई गिरावट
ewn24news choice of himachal 17 Mar,2023 11:19 pm
स्थिति को सुधारने के लिए सरकार विस्तृत कार्ययोजना बनाएगी
शिमला। हाल ही में आए विभिन्न सर्वे दर्शाते हैं कि कोविड के दौरान छात्रों की सीखने, पढ़ने और लिखने की क्षमता में गिरावट आई है। सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए वचनबद्ध है और इस स्थिति को सुधारने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाएगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल विधानसभा में बजट भाषण के दौरान दी।
सीएम ने बजट भाषण में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करते समय Quantitive के साथ साथ Quantitive Improvement पर ध्यान दिया जाएगा, ताकि छात्रों के Learning outcome में बढ़ोतरी हो सके। शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों के खाली पद भरने में तेजी लाई जाएगी।
प्रदेश के युवाओं को विभिन्न Cometitive exam की तैयारी के लिए सुविधा देने के लिए प्रदेश के ऐसे ब्लॉक जहां पुस्तकालय/वाचनालय उपलब्ध नहीं है में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की access आवश्यक पुस्तकों सहित पुस्तकालय का निर्माण करने की घोषणा की है।