HRTC लग्जरी बसों में किराया बढ़ोतरी को लेकर अपडेट- सच आया सामने
ewn24news choice of himachal 01 Apr,2024 3:31 pm
एमडी बोले नहीं बढ़ाया जा रहा किराया
शिमला। एचआरटीसी ने किसी भी तरह की बस का कोई किराया नहीं बढ़ाया है। वर्तमान में निर्धारित किराया की वसूल किया जा रहा है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि यह बिल्कुल ही असत्य एवं गलत है कि लग्जरी बसों में यात्रा करना 10 प्रतिशत महंगा हो जाएगा।
परिवहन निगम द्वारा किसी भी तरह की बस का कोई भी किराया बढ़ाया नहीं गया है। वर्तमान में निर्धारित किराया ही यात्रियों से लिया जा रहा है। परिवहन निगम द्वारा केवल 10 प्रतिशत छूट स्मार्ट कार्ड धारकों को 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक लग्जरी बसों में हर वर्ष दी जाती है।
यह लग्जरी बसों के किराये में छूट 1 अप्रैल से 31 सितंबर तक नहीं दी जाती है। यह छूट पिछले कई वर्ष से दी जा रही है। परिवहन निगम द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड के पृष्ठ भाग में भी इस बारे लिखा गया है। यह कोई नई बात नहीं है। परिवहन निगम द्वारा लग्जरी बसों का कोई भी किराया नहीं बढ़ाया गया है और यह किराया पूर्व की भांति लिया जा रहा है।