देहरा। नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने बताया कि देहरा उपचुनाव के लिए आज वीरवार को सुलेखा देवी (59) पत्नी बीर सिंह निवासी गांव व डाकघर करियाड़ा तहसील देहरा जिला कांगड़ा और अरुण अंकेश स्याल (34) पुत्र हीरा लाल स्याल निवासी गांव रजोल डाकघर गुम्मर तहसील देहरा जिला कांगड़ा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा है।
उन्होंने बताया कि देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए 21 जून तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में की जा रही है। इसके अलावा पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि 24 जून (सोमवार) को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 26 जून (बुधवार) तक नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित की गई है। इसके साथ ही 10 जुलाई को मतदान होगा तथा 13 जुलाई को मतगणना की जाएगी।
देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर और भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह कल यानी 21 जून को नामांकन दाखिल करेंगे।