हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में टिंकू नाला के पास ग्लेशियर आने से अवरुद्ध एनएच 5 अब सभी तरह के वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। सोमवार को टिंकू नाला के पास ग्लेशियर गिरने से एनएच-5 पूरी तरह बंद हो गया था।
इससे पहले गुरुवार को भी इसी टिंकू नाला के पास एनएच-5 पर हिमस्खलन गिरने से एनएच-5 कई घंटे बंद रहा। सीमा सड़क संगठन के जवानों ने मशीन से सड़क पर जमी बर्फ हटाई और एनएच पर यातायात बहाल करवाया। अभी भी इस मार्ग पर हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है इसलिए आने-जाने वाले लोग ध्यान से सफर करें।