बच्चे को किस कर विवादों में फंसे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, मांगी माफी
ewn24news choice of himachal 10 Apr,2023 3:35 pm
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर यूजर्स ने की आलोचना
ध्रर्मशाला। तिब्बती धर्मगुरु गुरु दलाई लामा को लेकर सोशल मीडिया पर भारी विवाद मचा है। विवाद उनके एक बच्चे को प्यार करने को लेकर है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं। मामले में दलाई लामा की तरफ से माफी भी मांगी गई है। क्या है पूरा मामला आपको बताते हैं विस्तार से ...
दरअसल, सोशल मीडिया पर दलाई लामा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो उस समय का है, जब दलाई दलाई लामा चंडीगढ़ में एक बौद्ध कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। वीडियो में दलाई लामा एक बच्चे को लिप किस करते दिख रहे हैं।
वीडियो में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा बच्चे के साथ और मजाकिया लहजे में और भी कुछ कहते नजर आ रहे हैं। दलाई लामा के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तीखे कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट किया कि यह अशोभनीय है और किसी को भी दलाई लामा के इस व्यवहार को सही नहीं ठहराना चाहिए। एक अन्य यूजर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दलाई लामा को गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही लिखा कि मैं क्या देख रहा हूं? क्या यह दलाई लामा हैं? यह काफी घृणित है।
इसके बाद दलाई लामा के आधिकारिक कार्यालय ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि आध्यात्मिक नेता का मकसद किसी को चोट पहुंचाना नहीं था। उन्हें बेहद दुख है कि उनकी बात से लोगों को दुख पहुंचा है। इसके लिए वे माफी मांगते हैं।
बता दें कि तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा पहले भी विवादों में रह चुके हैं। 2019 में महिलाओं पर टिप्पणी करके उन्होंने विवाद खड़ा कर दिया था। दलाई लामा ने कहा था कि अगर उनकी उत्तराधिकारी एक महिला होती है तो वह आकर्षक होनी चाहिए। उनकी इस टिप्पणी की दुनियाभर में आलोचना हुई थी। यह टिप्पणी उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान की थी, लेकिन विवाद बढ़ने पर उन्हें इसके लिए माफी मांगनी पड़ी।