शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आईजीएमसी (IGMC) के समीप कुछ पर्यटकों और एचआरटीसी (HRTC) एक टैक्सी ड्राइवर बीच कहासुनी हो गई। इसको लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि एचआरटीसी ड्राइवर व पर्यटकों के बीच हॉर्न बजाने को लेकर बवाल हुआ है।
बता दें कि पर्यटक आईजीएमसी नाले में बीच सड़क पर चल रहे थे। तभी वहां एचआरटीसी की टैक्सी आई। पर्यटकों को बीच सड़क पर चलता देख टैक्सी ड्राइवर ने हॉर्न बजाया। पर पर्यटकों हॉर्न नहीं सुना।
टैक्सी ड्राइवर ने आगने निकलते हुए कहा कि सड़क पर चल रहे पर्यटकों को कहा कि हॉर्न नहीं सुनाई देता है। इसी बात पर एचआरटीसी टैक्सी ड्राइवर और पर्यटकों के बीच कहासुनी हो गई।
देखते ही देखते मामला बढ़ गया। पर्यटकों ने बीच सड़क पर बवाल कर दिया। इसके कारण वहां पर लोगों का जमावड़ा लग गया। सड़क तंग होने से लंबा जाम लग गया, जिससे आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानियां झेलनी पड़ी।
बवाल इतना बढ़ गया कि पर्यटकों में एक लड़की ने टैक्सी ड्राइवर पर उसे टच करने के आरोप जड़ दिए। वहीं, टैक्सी ड्राइवर ने भी पर्यटकों पर बदतमीजी व मारपीट के आरोप लगाए हैं।
जब बवाल शांत नहीं हुआ तो लोगों ने इसकी सूचना लक्कड़ बाजार पुलिस थाने को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए लक्कड़ बाजार चौकी इंचार्ज दलीप ने बताया कि उनके ध्यान में यह मामला आया है। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लाई है। मामले में पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।