धरी राम शांडिल रहे चौथी संध्या में मुख्यातिथि
मंडी। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी की चौथी सांस्कृतिक संध्या पर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का संदेश दिया गया। इस संध्या की थीम 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' रही। अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि मेले के मध्य पड़ाव पर चौथी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने विविध क्षेत्रों में सफलता का परचम लहराने वाली महिलाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया।
इसमें आईएएस अधिकारी मंडलायुक्त मंडी राखिल काहलों, एसपी मंडी साक्षी वर्मा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल की बेटी डॉ. दीपाली धौल शामिल रहीं।
मेला समिति के अध्यक्ष एवं डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने इस अवसर पर समिति की ओर से मुख्यातिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल और अन्य गणमान्य को स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के गिफ्ट हैंपर भेंट किए।
चौथी सांस्कृति संध्या पर सारेगामापा लिटिल चैंप फेम पायल ठाकुर, गीता भारद्वाज और शिल्पा सरोच आदि ने स्वर लहरियां बिखेंरी। पांचवी सांस्कृतिक संध्या पर आज में एसी भारद्वाज, जस्सी गिल और बब्बल राय मुख्य आकर्षण रहेंगे।