कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में कई संपर्क मार्गों की हालत काफी खस्ता है। कछियारी-ललेहड़-गुप्त गंगा सड़क और कांगड़ा- जोगीपुर वाया मट मार्ग पर तो सफर किसी खतरे से कम नहीं है। खासकर दोपहिया वाहन चालकों को तो खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
इन मार्गों पर बीच-बीच में सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। कछियारी-ललेहड़-गुप्त गंगा सड़क पर जोगीपुर पटवारखाने के पास तो एक जगह सड़क दो हिस्सों में बंट गई है। यहां पर कई बार दोपहिया वाहन चालक गिरने से बचे हैं।
वहीं, कांगड़ा-जोगीपुर रोड पर मट शिव मंदिर के पास भी दो जगह सड़क की हालत काफी खस्ता है। उस पर परेशानी की बात यह है कि बारिश होने पर यहां पानी खड़ा हो जाता है। पानी खड़ा होने से पता ही नहीं चलता कि सड़क पर कहां और कितना बड़ा गड्ढा है। इसके कारण दोपहिया वाहन चालकों के साथ कोई अप्रिय घटना होने का अंदेशा हमेशा बना रहा है। आगे बरसात में तो यह खतरा और भी बढ़ जाएगा।
लोगों का कहना है कि कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही लोक निर्माण विभाग गहरी नींद के जागेगा। लोगों ने मांग की है कि बरसात से पहले इन सड़कों की हालत को सुधारा जाए।