ऊना में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में की गई चर्चा
ऊना। बीजेपी कार्यसमिति की बैठक का रविवार को ऊना में समापन हो गया। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने इस बैठक में भाग लिया और मौजूदा केंद्र सरकार द्वारा बजट को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इस दौरान जनरल वीके सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो बजट पारित किया है उसमें हर वर्ग का ध्यान रख तैयार किया है। उन्होंने कहा कि ये बजट हर वर्ग के लिए लाभदायक साबित होगा। वीके सिंह ने कहा कि ये बजट अब तक की श्रृंखलाओं व उस के पीछे की विचारधारा को लेकर बनाया गया।
वीके सिं मे कहा कि दूसरा अगले साल हम 75 वे वर्ष में प्रवेश करने जा रहे है उस को भी इसमें प्रमुख रूप से रखा गया है। उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक कैसे इस का लाभ मिले, उस के साथ साथ महिला वर्ग और किसान वर्ग को देखते हुए इस बजट बनाया गया है।
ग्लोबल लीडर के रूप में उभरा भारत
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने रविवार को बताया कि प्रदेश कार्यसमिति बैठक में केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रस्ताव पारित हुआ। भाजपा हिमाचल प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति में यह प्रस्ताव उस समय आ रहा है जब भारत देश G-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। भारत मेजबान देश के रूप में गौरवान्वित है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की छवि विश्व में ग्लोबल लीडर के रूप में उभरी है। मोदी जी के नेतृत्व की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए प्रदेश कार्यसमिति उन्हें बधाई देती है।
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आज हमारे पास विश्व की आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति के लिए सब कुछ है, आज हमारी लड़ाई जीवित रहने की नहीं है, युद्ध हमारी समस्याओं का समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है कि दुनिया की सबसे बडी राजनीतिक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश से है व भाजपा हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ताओं के मध्य में से ही है।
कांग्रेस की सरकार इंतजार की सरकार
बैठक के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार इंतजार की सरकार बन कर रह गई है, कांग्रेस जो भी घोषणा करती है जनता उसका पूरे होने का इंतजार ही करती रहती है चाहे वह ओल्ड पेंशन स्कीम हो या 1500 प्रतिमाह महिलाओं को वादा हो सभी वादों का जनता को इंतजार है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी चारों सीटों पर भाजपा बड़ी जीत दर्ज करेंगे जब 1984 में हमारे सात विधायक थे तब भी भाजपा के पास तीन लोकसभा की सीटें थी, उसके बाद जब 1993 में भाजपा के पास फिर सात विधायक थे तब भी हिमाचल में भाजपा ने 3 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी इस बार तो भाजपा के पास 25 विधायक है तो हम निश्चित रूप से हिमाचल प्रदेश में एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर हो रहे हैं।