हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से लुढ़का पारा, गर्मी से मिली राहत
ewn24news choice of himachal 19 Apr,2023 3:08 pm
अधिकतम पारे में तीन से चार डिग्री की कमी दर्ज
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है जिससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। ऑरेंज अलर्ट के बीच बीती रात से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है, वहीं निचले इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है।
लाहौल-स्पीति व मनाली में ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ है। अटल टनल रोहतांग के साथ धुंधी क्षेत्र में ताजा बर्फबारी होने के कारण सोलंग बैरियर से सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों को ही सिस्सू की ओर भेजा रहा है।
लाहौल-स्पीति प्रशासन की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को हिदायत दी जाती है कि वे जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान की ओर प्रस्थान करें तथा खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें, केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें। हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बदले मौसम के चलते अधिकतम पारे में तीन से चार डिग्री की कमी दर्ज हुई है।
शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा और कांगड़ा जिला सहित तमाम इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। कांगड़ा जिला में तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 22 अप्रैल तक हिमाचल में मौसम खराब बना रहने के आसार हैं।