शिमला। दृष्टिहीन संघ लंबे समय से अपनी मांगों लेकर शिमला में काली बाड़ी के नजदीक धरने पर बैठा है।
मंगलवार को फिर संघ ने अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार पर झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाया।
दृष्टिहीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोबू राम ने कहा कि दृष्टिहीन करीब एक साल से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। सरकार से चार-पांच बार वार्ता की, सीएम सुक्खू ने 15 दिन के अंदर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात कही लेकिन चार-महीने बीतने के बाद भी कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि सीएम उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं हैं जिस वजह से अधिकारी भी उनकी मांगों को अनसुना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जातीं तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे।
बता दें कि दृष्टिहीन संघ बीते 348 दिन से शिमला में धरने पर बैठे हुए हैं और विभागों में खाली चल रहे दृष्टिहीन कोटे के बैकलॉग पदों को एक साथ भरने की मांग कर रहे है। दृष्टिहीन कोटे के चतुर्थ श्रेणी में करीब 800 पद खाली चल रहे हैं।