ऋषि महाजन/इंदौरा। कांगड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के तहत अरनी यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों में झड़प का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में क्रॉस केस दर्ज किया है।
मामले में विश्वविद्यालय परिसर में विशेष समुदाय के छात्रों द्वारा नारे लगाए जाने के भी आरोप लग रहे हैं, जिससे की हिंदू संगठन भड़क गए हैं।
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों का तो यहां तक आरोप है कि विशेष समुदाय के छात्रों ने हिंदू छात्रों को छात्रावास से घसीट कर बाहर निकालकर मारपीट की है। सोमवार देर शाम विश्व हिंदू परिषद ने एसडीएम ऑफिस के बाहर एकत्रित होकर नारेबाजी भी की थी।
अब मामले को लेकर पुलिस ने भी विशेष प्रेस नोट जारी किया है। इसके अनुसार इंदौरा स्थित अरनी यूनिवर्सिटी में एक अप्रिय घटना सामने आई, जिस संबंध में पुलिस थाना इंदौरा में 7 अक्टूबर को दो मामले दर्ज किए हैं।
इसमें अभियोग संख्या 153/24 धारा 126(2), 191(2), 190, 351(2) बीएनएस और अभियोग संख्या 154/24 धारा 299 बीएनएस दर्ज किया गया है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग होने का खतरा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बस मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए जरूरी कदम उठाए गए। क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा तथ्यों की सच्चाई जानने के लिए दोनों मामलों की जांच का जिम्मा डीएसपी इंदौरा को सौंपा गया है।
नूरपुर जिला पुलिस ने नागरिकों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है। सभी से आग्रह किया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार का भ्रामक संदेश फैलाने से बचें।
स्थिति पूरी तरह से पुलिस प्रशासन के नियंत्रण में है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। अगर कोई व्यक्ति सांप्रदायिक तनाव को भड़काने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।