नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग ने करीब 4500 रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की है। कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल परीक्षा के तहत लोअर डिवीजनल क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और डाटा ऑपरेटर आदि के पद भरे जाएंगे। एसएससी ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल परीक्षा 2022 की नोटिफिकेशन जारी की है।
नोटिफिकेशन के तहत 6 दिसंबर सो आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 4 जनवरी आवेदन की आखिरी तारीख है। टायर एक सीबीटी फरवरी, मार्च 2023 में होना प्रस्तावित है। टायर दो की तिथि बाद में तय होगी।
हिमाचल में हमीरपुर और शिमला में परीक्षा केंद्र होंगे।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना जरूरी है। आयु सीमा 18 से 27 साल तक ही होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने को यहां करें क्लिक: https://ssc.nic.in/