शिमला से अमृतसर हवाई सेवा शुरू : पहले दिन 12 यात्रियों ने किया सफर
ewn24news choice of himachal 18 Nov,2023 1:38 pm
सांसद सुरेश कश्यप ने दिखाई हरी झंडी
शिमला। शिमला से अमृतसर की दूरी अब सिर्फ एक घंटे की गई है। शिमला से अमृतसर फ्लाइट की शुरुआत हो गई है। फ्लाइट को आज सांसद सुरेश कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले दिन आज शिमला से 12 यात्रियों ने सफर किया। फ्लाइट सुबह साढ़े आठ बजे शिमला के जुब्बड़हट्टी से रवाना हुई।
हवाई सुविधा शुरू होने के चलते शिमला से अमृतसर सड़क मार्ग से करीब सात घंटे में तय होने वाला 350 किलोमीटर का सफर अब एक घंटे में तय हो जाएगा। एलायंस एयर ने इसके लिए एटीआर 42 एयरक्राफ्ट चुना है। ये एयरक्राफ्ट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को अमृतसर के गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय और शिमला के एसएलवी (शिमला एयरपोर्ट टर्मिनल) से उड़ान भरेगा।
टाइमिंग की बात करें तो सुबह 8.10 बजे विमान शिमला से उड़ान भर कर सुबह 9 बज कर 10 मिनट पर अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेगा। इसके बाद अमृतसर एयरपोर्ट से सुबह 9.35 बजे उड़ान भरने के बाद विमान 10.35 बजे शिमला हवाई अड्डे उतरेगा। मौसम के अनुसार समय में बदलाव हो सकता है।
पंजाब से सैलानी शिमला घूमने जाते हैं, जबकि शिमला से श्रद्धालु सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचते हैं। एलायंस एयर की शिमला के लिए फ्लाइट शुरू होने से दोनों प्रदेशों के लोगों को फायदा होगा। एलायंस एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी बुकिंग की जा सकती है।
इस मौके पर सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है कि दिल्ली से शिमला फ्लाइट के बाद अब अमृतसर शिमला फ्लाइट भी शुरू हो गई है। इससे हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
इस फ्लाइट के शुरू होने से हिमाचल प्रदेश और शिमला को बड़ा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यह शिमला हवाई अड्डे की लंबित मांग थी जो कि अब पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस हवाई अड्डे का विस्तारीकरण भी किया जाएगा जिससे इसमें सुविधा बढ़ेगी।
शिमला हवाई अड्डे में अब हवाई जहाज की संख्या बढ़ती दिखाई दे रही है, जो कि अच्छे संकेत है। अमृतसर, दिल्ली, धर्मशाला एवं कुल्लू, इस प्रकार काफी स्थानों के साथ अब शिमला की कनेक्टिविटी भी बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि एयरलाइंस डायनेमिक रेट के हिसाब से कुछ सीटों पर अच्छे रेट दे रही है, पर अंतिम सीटें कुछ ज्यादा ही महंगी है। इस विषय को लेकर भी हम केंद्र को अपने सुझाव प्रेषित करेंगे और लोकसभा सत्र के दौरान भी इन टिकटों के पैसे कैसे कम हो सके उसके ऊपर भी चर्चा करेंगे।