हरिपुर में मनाया सुरक्षित मातृत्व दिवस, BMO संजय बजाज भी रहे मौजूद
ewn24news choice of himachal 12 Apr,2023 3:48 pm
महिलाओं को दी गईं विभिन्न जानकारियां
हरिपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत हरिपुर में सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बीएमओ ज्वालामुखी संजय बजाज, जन शिक्षा सूचना अधिकारी कांगड़ा जगतंबा मेहता, सीएमओ ऑफिस धर्मशाला की हेल्थ एजुकेटर अंजलि और सुपरवाइजर संजीव शर्मा आदि मौजूद थे। इसमें महिलाओं को मातृत्व देखभाल और सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
बीएमओ ज्वालामुखी संजय बजाज ने बताया कि सीएमओ धर्मशाला के सौजन्य से हरिपुर में सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाने का मौका मिला। इसमें हरिपुर और आसपास से करीब 80 महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं को मातृत्व देखभाल के बारे में बताया। बताया गया कि कैसे सुरक्षित प्रसव करवाना है। साथ ही टीकाकरण और सरकार के कार्यक्रमों का कैसे लाभ लेना है कि जानकारी भी दी गई।
जन शिक्षा सूचना अधिकारी जगदंबा मेहता ने कहा कि सुरक्षित मातृत्व दिवस का उद्देश्य यह है कि शिशु मृत्यु दर को कैसे रोक सकते हैं। सरकार के द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए कई स्कीमें चलाई हैं। सरकार मुफ्त डिलीवरी की सुविधा प्रदान कर रही है।
एक साल के बच्चों का फ्री इलाज सरकार की तरफ से होता है। साथ ही सभी टेस्ट फ्री होते हैं। हेल्थ एजुकेटर अंजलि ने कहा कि महिलाओं को मां और बच्चे सेहत के बारे जागरूक किया गया।