हिमाचल में सड़कें बंद : इन जिलों में शिक्षण संस्थान बंद करने के आदेश
ewn24news choice of himachal 01 Feb,2024 7:43 pm
कुल्लू व लाहौल घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में
मनाली/काजा। हिमाचल के लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिला में भारी बर्फबारी के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है। कई मार्ग बंद हैं और बसों के पहिए थम गए हैं। बर्फबारी के चलते कुल्लू व लाहौल घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गई है।
बर्फबारी और बारिश के कारण सड़कें व रास्ते बंद होने के चलते कुल्लू के स्कूलों में दो फरवरी को अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।
उधर, जिला लाहौल स्पीति के लाहौल मंडल में भारी बर्फबारी व हिमस्खलन के खतरे को देखते हुए 2 व 3 फरवरी को सभी शिक्षण संस्थान दो दिनों के लिए बंद करने की घोषणा की गई है।
बर्फबारी के चलते अटल टनल रोहतांग होकर मनाली-केलांग नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बाधित हो गई हैं। लाहौल का संपर्क कुल्लू जिला से कट गया है। कई गांव में बिजली भी गुल हो गई है।