CUET-PG परीक्षा 2023 की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी, यह होगी नई तिथि
ewn24news choice of himachal 19 Apr,2023 6:05 pm
6 से 8 मई तक आवेदन में शुद्धि कर सकते हैं
नई दिल्ली। एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पोस्ट ग्रेजुएट (CUET-PG) 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 5 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फीस भरने की अंतिम तिथि भी 5 मई होगी। साथ ही 6 से 8 मई तक शुद्धि कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि UGC के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने इसकी पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था कि रजिस्ट्रेशन की डेट 5 मई, 2023 की रात 9:50 बजे तक बढ़ाई जाएगी।
एडमिट कार्ड और रिजल्ट की डेट बाद में पोर्टल पर घोषित की जाएगी। UGC चेयरमैन ने बताया था है कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद कई विश्वविद्यालय सीयूईटी पीजी परीक्षा में शामिल हुए थे। यह सुनिश्चित करने के लिए कि उम्मीदवारों को नए जोड़े गए विश्वविद्यालयों से कोर्स चुनने के लिए पर्याप्त समय मिले,इसलिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ाई जा रही है।