Breaking : हिमाचल में एक्साइज इंस्पेक्टर सहित इन पदों पर निकली भर्ती- कल सें करें आवेदन
ewn24news choice of himachal 05 Mar,2024 10:10 pm
6 मार्च से खुलेगी ऑनलाइन आवेदन विंडो
शिमला। हिमाचल राज्य कर एवं उत्पाद शुल्क (State Taxes &
Excise) विभाग में उत्पाद एवं कराधान निरीक्षक (Excise & Taxation
Inspector) के 35 पद नियमित आधार पर भरे जाने हैं। वहीं, कॉरपोरेशन में इंस्पेक्टर ऑडिट के 5 पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग इन पदों को एचपी सबऑर्डिनेट अलाइड सर्विसेज (ग्रुप-सी) परीक्षा-2023 (HP Subordinate Allied Services (Group-C) Examination-2023) के तहत भरेगा।
इसको लेकर आयोग ने प्रक्रिया पहले से ही शुरू की है। इन पदों के चलते विंडो 6 मार्च 2024 से दोबारा खोली जा रही है। अभ्यर्थी 27 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इलेक्शन कानूनगो और एक्सटेंशन ऑफिसर के 24 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। यह पद एचपी सबऑर्डिनेट अलाइड सर्विसेज (ग्रुप-सी) परीक्षा-2023 के माध्यम से भरे जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2024 थी।
अब आयोग को हिमाचल राज्य कर एवं उत्पाद शुल्क विभाग से एक्साइज इंस्पेक्टर के 35 पद और सहकारिता विभाग से इंस्पेक्टर (ऑडिट) के 05 पद प्राप्त हुए हैं। आयोग ये अतिरिक्त 40 पद भी एचपी सबऑर्डिनेट अलाइड सर्विसेज (ग्रुप-सी) परीक्षा-2023 के माध्यम से भरेगा।
जो उम्मीदवार एचपी सबऑर्डिनेट अलाइड सर्विसेज (ग्रुप-सी) परीक्षा-2023 के लिए पहले ही आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है।